परमार बहनों की जोड़ी ने जीता बैडमिंटन में ब्रांज मेडल

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सुपर मास्टर्स  गेम्स एंड स्पोट्र्स फैडरेशन की ओर से धर्मशाला में आयोजित नेशनल मास्टर गेम्स-2025 में सोलन की इंटरनेशनल एथलीट कल्पना परमार ने एक बार फिर से प्रदेश का नाम रोशन किया है।

रोचक बात यह है कि इस बार एथलेटिक्स में नहीं बल्कि बैडमिंटन में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते अपनी बड़ी बहन सीमा परमार के साथ मिलकर ब्रांच मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता बैंडमिंटन के फीमेल डब्ल्स मुकाबले में असम की टीम ने गोल्ड, केरल ने सिल्वर और हिमाचल की टीम ने ब्रांज मेडल हासिल किया।

कल्पना परमार ब्वॉयज सीसे स्कूल सोलन में इतिहास प्रवक्ता हैं,जबकि उनकी बड़ी बहन सीमा परमार भी सीसे स्कूल धौण (नाहन) में इतिहास प्रवक्ता और कार्यवाहक प्रिंसिपल है। दोनों बहनें परिवार की देखभाल के बाद जो समय मिलता उसमें दौड़  और अन्य खेलों का अभ्यास करती है।

आज भी कल्पना लंबी दूरी की दौड, हॉकी और बैड़मिंटन, जबकि सीमा परमार शॉटपुट, जैवलिन, बैंडमिंटन व दौड़ प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही है और मेडल ला रही है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।