पंकज जयसवाल

पांवटा साहिब पुलिस का विशेष अभियान, बिना नंबर प्लेट व दस्तावेजों वाले 60 वाहन चालकों के चालान

नाहन : पुलिस प्रशासन द्वारा क्षेत्र में यातायात नियमों के सख्त पालन को सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व अदिति सिंह, IPS ASP/SDPO पांवटा साहिब ने किया। उनके दिशा-निर्देश पर पांवटा साहिब पुलिस थाना और यातायात शाखा ने कई टीमों का गठन कर विभिन्न स्थानों पर नाके लगाए और वाहनों की जांच की।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

अभियान का मुख्य उद्देश्य बिना नंबर प्लेट वाले और बिना वैध कागजात के चल रहे वाहनों की पहचान करना और उन्हें कानूनी कार्रवाई के दायरे में लाना था। इस अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 39 चालान किए गए, जिनमें से 25 चालान बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों के थे।

paonta sahib police

इसके अलावा, माजरा, पुरुवाला और शिलाई थाना क्षेत्रों में भी इसी तरह के नाके लगाए गए। इन क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग के दौरान 21 चालान किए गए, जिनमें से अधिकतर चालान मोटर वाहन अधिनियम के उल्लंघन के लिए थे।

पूरे पांवटा साहिब सब-डिवीजन में इस विशेष अभियान के तहत कुल 60 चालान किए गए। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेज अपने साथ रखें और यातायात नियमों का पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं और कानूनी कार्रवाई से बचा जा सके।


कुल्लू पुलिस ने 939 ग्राम चरस के साथ 2 आरोपी पकडे

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में स्थानीय पुलिस ने चरस के साथ 2 आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कुल 939 ग्राम चरस पकड़ी है। जानकारी के मुताबिक़ पहला मामला पतलीकूहल का बताया गया है, पुलिस ने डोहलूनाला में 30 वर्षीय धनी राम निवासी गांव संगटेहड़, ... Read more

माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more