फेसबुक और इंस्टाग्राम में आ रही दिक्कत? अपने आप लॉग आउट हो रहे अकाउंट

नाहन : कई यूजर्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही है। फेसबुक अकाउंट अपने आप लॉग आउट हो रहा है। पसवर्ड भी नहीं बदल रहा है। कई यूजर्स फेसबुक डाउन का सामना कर रहे हैं।

साइबर एक्सपर्ट के मुताबिक ये DOS अटैक भी हो सकता है। साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि इसमें बहुत सारे लोग एक साथ सर्वर पर लॉगिन करने की कोशिश करते हैं जो उसकी क्षमता से ज्यादा होता है। इसमें ज्यादातर फेक यूजर होते हैं।
मार्क ज़करबर्ग ने अपने अकाउंट से लिखा “chill guys” थोड़ी देर इंतज़ार करें सब ठीक हो जायेगा

fb
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।