Hills Post

बाला सुन्दरी मन्दिर में नवरात्र के छठें दिन 8 लाख 46 हजार चढ़ावा अर्पित किया गया

नाहन: उतरी भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर स्थित माता बाला सुन्दरी मन्दिर में चल रहे आश्विन नवरात्र पर्व के छठवें नवरात्रि अवसर पर लगभग 11 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन करके आर्शीवाद प्राप्त किया।  

 यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर एवं आयुक्त त्रिलोकपुर मन्दिर न्यास राम कुमार गौतम ने बताया कि छठवें दिन माता को लगभग 8 लाख 46 हजार 140 रूपये नगद राशि, तथा 3 ग्राम सोना,2 किलो 80 ग्राम चांदी के अतिरिक्त 3 चांदी के सिक्के चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा भेंट किये गए।