माइक्रो ऑब्जर्वरों को बताई घर पर वोट डालने की प्रक्रिया

मंडी : दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं को उनके घर जाकर मतदान करवाने की देखरेख करने वाले माइक्रो ऑब्जर्वरों को स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के नियमों की जानकारी प्रदान करने के लिए बिपाशा सदन मंडी में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में केन्द्र सरकार के 170 कर्मचारियों ने भाग लिया। बता दें कि यह माइक्रो आब्जर्वर घर पर किए जाने वाले मतदान के दौरान पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित रहेंगे। मंगलवार को विपाशा सदन में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मोबाइल पोलिंग पार्टियों में नियुक्त होने वाले 310 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया था।

micro observer

मोबाइल पार्टियां 21 मई से लेकर 29 मई तक दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं को उनके घर पर जाकर उनसे मतदान करवाएंगी। इस पूरी प्रक्रिया दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात रहेंगे। नायब तहसीलदार राजेश जोशी और हरनाम सिंह ने माइक्रो आब्जर्वर को घर पर वोट डालने की प्रक्रिया बताई। उन्होंने पर्यवेक्षकों से आग्रह किया कि वह चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाएं। उन्होंने बताया कि दिव्यांग और 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के वोट उनके घर पर माइक्रो पर्यवेक्षकों की देखरेख में डाले जाएंगे

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।