सिरसा: हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कल पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाने पत्रकारों को सम्मानित किया। इसी कड़ी में प्रदेश हरियाणा यूनियन आफ जर्नलिस्ट के सदस्य व सिरसा से हरियाणा न्यूज व आजतक के पत्रकार बलजीत सिंह, दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ मणीकांत मयंक व पंजाब केसरी के पत्रकार नवदीप सेतिया को हरियाणा पत्रकार अवार्ड दिया गया। पत्रकारिता क्षेत्र में रचनात्मक लेखन के लिए चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुड्डा ने उक्त पत्रकारों को जिला स्तरीय अवार्ड से सम्मानित किया। इस अवार्ड के अंतर्गत मुख्यमंत्री शाल भेंट कर उन्हें एक प्रशस्तिपत्र देने के साथ-साथ 21 हजार रूपये का पुरस्कार दिया। हुड्डा ने इस अवसर पर कहा कि सत्य के लिए भंडाफोड़ पत्रकारिता करने के मूल नशस्त्र में पैदा हुई ये भारतीय पत्रकारिता।

इस अवसर पर विधायक प्रौ. सम्पत सिंह, वीबी बत्तरा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव छत्तर सिंह, प्रधान ओएसडी एम एस चौपड़ा, अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं सूचना, जन सम्पर्क एवं सांस्कृतिक विभाग के निदेशक शिव रमन गौड़, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार प्रौ. वीरेन्द्र, मीडिया सलाहकार सुंदरपाल सिंह, अतिरिक्त मीडिया सलाहकार सुनील परती व केवल धीगड़ा के अलावा पत्रकारिता जगत से जुड़े अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। मुख्यमंत्री द्वारा जिन पत्रकारों को मुख्यमंत्री ने अपने कर कमलों से सम्मानित किया उनमें जीवनपर्यन्त उपलब्धि के लिए एन एस परवाना, विशेष संवाददाता, पंजाब केसरी (दिल्ली), चंडीगढ़ और अजीत पंजाबी, जालंधर, श्बी के चम, फ्री लांसर, चंडीगढ़ और श्मनमोहन शर्मा, विशेष संवाददाता, पंजाब केसरी (दिल्ली), दिल्ली शामिल हैं। पुरस्कार स्वरूप इन्हें 1.51 लाख रुपये नकद, एक प्रशस्ति-पत्र, एक स्मृति चिन्ह और एक शॉल प्रदान किया गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version