मुख्यमन्त्री 20 अगस्त को सोलन के प्रवास पर

Photo of author

By Hills Post

सोलन: मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू 20 अगस्त, 2024 को सोलन के एक दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। सुखविन्दर सिंह सुक्खू 20 अगस्त, 2024 को सोलन सांय 3.10 बजे सोलन के कोठी देवरा (घट्टी) स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के नव निर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे और जन समस्याएं सुनेंगे। मुख्यमन्त्री तदोपरान्त सांय 4.40 बजे रबौन में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एस.सी.ई.आर.टी) के प्रशासनिक खण्ड भवन का लोकार्पण करेंगे।

सुखविन्दर सिंह सुक्खू सांय 5.05 बजे हिमाचल पथ परिवहन निगम की कार्यशाला के समीप जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक के नव निर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे। वह जोगिन्द्रा केन्द्रीय सहकारी बैंक का ‘न्यू लोगो’ भी लांच करेंगे। वह हिमाचल प्रदेश पुलिस फिलिंग स्टेश्न का शुभारम्भ भी करेंगे। मुख्यमन्त्री इसके उपरान्त सोलन ज़िला के साधुपल बाज़ार क्षेत्र तथा सोलन के शामती के लिए भूस्खलन और बाढ़ शमन कार्य की आधारशिला रखेंगे। सुखविन्दर सिंह सुक्खू नगर निगम सोलन के ठोडो मैदान एवं अग्निशमन केन्द्र के समीप निर्मित होने वाले पार्किंग परिसरों का शिलान्यास भी करेंगे।

Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।