मैच हैदराबाद ने पर दिल शंशाक-आशुतोष ने जीता

नाहन : जब खेल कठिन हो जाता है, तब हुनर उजाले की तरह चमकता है। इस कहावत को चरितार्थ किया आईपीएल 2024 के 23वें मैच में शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा ने। मैच लगभग पंजाब की पकड़ से बाहर था, ऐसे में शशांक ने 25 गेंदों पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 46 रन और आशुतोष शर्मा के 15 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 33 रन बना कर मैच में पंजाब को अंतिम ओवर तक बना कर रखा।

punjab kings

पंजाब को जीत के लिए अंतिम 6 गेंद पर 29 रनों की जरूरत थी, लेकिन टीम 27 रन ही बना सकी और सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 2 रन से मात दी। शशांक और आशुतोष की आतिशी पारी के बावजूद पंजाब छह विकेट पर 180 रन ही बना सका।

इससे पहले, हैदराबाद ने नीतीश रेड्डी के 37 गेंदों पर 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन बनाए थे। पंजाब के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट लिए, जबकि सैम करन और हर्षल पटेल को 2-2 विकेट मिले।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।