रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में सोलन की महिलाओं ने बाजी मारी

सोलन : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. कर्नल धनीराम शांडिल ने आज शूलिनी मेला के अंतिम दिवस पुलिस विभाग के सहयोग से आयोजित रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता के समापन समारोह की अध्यक्षता की। ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का फाईनल सोलन और कण्डाघाट के बीच खेला गया।

इनमें सोलन की महिलाएं विजयी रहीं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री ने विजेता टीम को पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं मेले के स्वरूप को विविधता प्रदान करती है। इससे महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के मेले समिति के प्रयासों की भी उन्होंने सराहना की। 

इस अवसर पर जोगिन्द्रा सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, कांग्रेस महासचिव रमेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजीलेंस श्वेता ठाकुर सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे। 

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।