नाहन : हिमाचल परिवहन निगम और आरटीओ सिरमौर के सहयोग से हिमजनक मंच सोसाइटी नहान तथा हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति सिरमौर द्वारा राजगढ़ बस स्टैंड पर एक सशक्त सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर “सावधानी हटी, दुर्घटना घटी” शीर्षक से एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों ने यातायात नियमों की अनदेखी से होने वाली दुर्घटनाओं को चित्रित किया। नाटक में के. एस. नेगी ने ताऊ, मोनिका शर्मा ने पुलिस इंस्पेक्टर, अनस खान, हर्ष खान और मुनीर अहमद ने नशेड़ी, जबकि एक अन्य कलाकार ने हवलदार की भूमिका निभाई।
इस नाटक में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाले खतरों को प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया गया। इसमें बाइक पर तीन से चार सवारी बैठाने, गाड़ियों में ओवरलोडिंग, सीट बेल्ट और हेलमेट न पहनने, गाड़ी के कागजात न बनवाने, पुलिस पर राजनीतिक दबाव डालने और रिश्वत देने जैसी गंभीर समस्याओं को उजागर किया गया। इन मुद्दों को रोचक अंदाज में पेश किया गया, जिससे दर्शकों को यातायात नियमों का महत्व समझने में आसानी हुई।

इस नुक्कड़ नाटक को देखने के लिए लगभग 350 लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने इसे बेहद शिक्षाप्रद और जागरूकता बढ़ाने वाला बताया। दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय की सराहना की और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की प्रतिबद्धता जताई। इसके बाद, पीच वैली पब्लिक स्कूल में भी इस नाटक का दूसरा मंचन किया गया, जहां विद्यार्थियों और शिक्षकों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। विद्यालय अध्यक्ष सतीश ठाकुर ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम स्कूल स्तर पर भी आवश्यक हैं, ताकि बच्चों में यातायात नियमों के प्रति समझ विकसित हो सके।