नाहन में युवक की आत्महत्या से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: शिवपुरी रोड स्थित अमरपुर मोहल्ले में एक 31 वर्षीय युवक द्वारा घर में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की दर्दनाक घटना सामने आई है। मृतक की पहचान सागर कुमार (पुत्र राधे श्याम) के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ नाहन के अमरपुर इलाके में रहता था। घटना मंगलवार देर शाम करीब 7:45 बजे घटी, जब सागर ने घर के भीतर ही खुद को फंदे से लटका लिया।

परिजनों द्वारा सूचना मिलते ही गुन्नूघाट पुलिस चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश मेहता की अगुवाई में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने करीब 9:30 बजे तक मौके पर जांच की और शव को सुरक्षित निकालकर नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस के अनुसार, मौके पर कोई आत्महत्या नोट नहीं मिला है, जिससे युवक के कदम की वजह अभी रहस्य बनी हुई है।

पुलिस मृतक के परिवार व रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है, ताकि उसकी मानसिक स्थिति, हाल के दिनों की गतिविधियों या संभावित परेशानियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सागर के व्यवहार में हाल में कोई असामान्यता नहीं देखी गई थी, लेकिन पुलिस उसके मोबाइल फोन और सोशल मीडिया गतिविधियों का विश्लेषण भी कर रही है।

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा, जिसके बाद मौत के सटीक कारणों और समय का पता चल सकेगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।