नाहन: 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदान दिवस के रूप में मनाने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन उपायुक्त सिरमौर पदम सिंह चैहान की अध्यक्षता में उपायुक्त सभागार में किया गया। बैठक की महता के बारे में बताते हुए उपायुक्त ने कहा कि 25 जनवरी जो राष्ट्रीय मतदान दिवस के रूप में मनाई जा रही है इसे अति जिम्मेदारी, उत्साह तथा उत्सव के रूप में मनाया जाए ताकि भारत की लोकतांत्रिक परम्परा, मर्यादा तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण निर्वाचन की परम्परा को कायम रखा जा सके। लोग धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा व प्रलोभन के बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगांे को जागरूक व प्रेरित करें।

आयोजन की रूपरेखा बताते हुए उपायुक्त ने कहा कि ज़िला में बूथ स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाताओं को शपथ दिलवाई जाएगी। इस अवसर पर नए मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र, बैच बांटे जाएंंगे तथा लोगों को वोट की महता और मजबूत लोकतंत्र में उनकी रचनात्मक भागीदारी के बारे में जागरूक किया जाएगा। उपमण्डल स्तर पर उपमण्डलाधिकारी, तहसील स्तर पर तहसीलदार व अन्य जगहों में नायब तहसीलदार समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। ज़िला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस नाहन में ज़िला परिषद् भवन के सभागार में आयोजित किया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त लोकेन्द्र चैहान, उपमण्डलाधिकारी(ना) नाहन, राजगढ़, पांवटा देवेन्द्र कंवर, राजेश मारिया, मनमोहन सिंह, तहसीलदार (चुनाव) राजेन्द्र कुमार शर्मा, ज़िला राजस्व अधिकारी ज्योति राणा के अतिरिक्त ज़िला के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version