लेडी गवर्नर ने विशेष योग्यता वाले बालकों संग मनाई होली

शिमला: हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग द्वारा ढल्ली स्थित विशेष योग्यता वाले बच्चों के विद्यालय में होली मिलन उत्सव का आयोजन किया गया। यह जानकारी अस्पताल कल्याण अनुभाग की सदस्य श्रीमती डा ०  किमी सूद ने दी।  इस कार्यक्रम में  अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा एवं लेडी गवर्नर श्रीमती जानकी शुक्ल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।  इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री धर्मपाल व् विद्यालय स्टाफ ने लेडी गवर्नर का स्वागत किया।  इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों द्वारा होली के गीत सुना कर शानदार प्रस्तुतियां दी गई।

lady governor 1

लेडी गवर्नर ने सभी बच्चों के माथे पर होली का तिलक कर उन्हें आशीर्वाद दिया  तथा  बच्चों को स्वच्छता किट, फल, जूस, बिस्कुट  एवं रंग वितरित किए।  इस कार्यक्रम में अस्पताल कल्याण अनुभाग के सदस्यों में श्रीमती फिरोजा विजय सिंह , श्रीमती सुविधा देवी, श्रीमती बिंदु सैनी, श्रीमती नमिता जयसवाल, सहित राज्य रेडक्रॉस के सहायक सचिव श्री संजीव कुमार, वीरेंद्र सिंह बिष्ट , श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती अम्बिका चौहान आदि सम्मलित रहे।  कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानचार्य श्री धर्मपाल ने लेडी गवर्नर एवं राज्य रेडक्रॉस का आभार प्रकट किया।