मंडी: अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने मंडी जिले के सभी खंड विकास अधिकारियों को गांवों में वित्त वर्ष 2021 से पहले के सभी विकास कार्यों को पूरा कर अगले 10 दिन के भीतर जियो टैगिंग करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत हो तो इसे लेकर पंचायत सचिवों को एक-दो दिन में विशेष प्रशिक्षण दें, ताकि जियो टैगिंग का काम सुचारू हो सके। 30 अप्रैल से पहले हर हाल में जियो टैगिंग का काम पूरा करें।
अतिरिक्त उपायुक्त आज (मंगलवार) डीआरडीए के सभागार में खंड विकास अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे । बैठक में मनरेगा समेत ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के कार्यो की भी समीक्षा की गई।

उन्होंने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वित्त वर्ष 2021-22 में 742 आवासों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, वहीं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 183 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे निर्धारित किए गए लक्ष्यों को समय पर पूरा करें ।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला मंे वर्ष 2021-22 में 96 लाख से अधिक कार्यदिवस अर्जित किए गए । उन्होंने संबंधित विभाग को मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी समय पर उनके बैंक खाते में डालना सुनिश्चित बनाने को कहा।
उन्होंने अधिकारियों को पंचायत भवनों के निर्माण के लिए भूमि चिन्हित करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि 15वें वित्तायोग के माध्यम से जिला परिषद द्वारा जिला में अब तक 10 करोड़ 28 लाख 50 हजार रुपये की राशि खर्च कर 81 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है ।  

जतिन लाल ने गांवों में विकास कार्यों से जुड़ी शिकायतों के समयबद्ध निपटारे के निर्देश दिए और इसी रिपोर्ट प्रस्ततु करने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित बनाने को कहा कि निर्माण से जुड़े सभी लम्बित कार्य निर्धारित समय में पूरे हों, ताकि लोगों को उनका लाभ मिल सके।
उप-निदेशक एवं परियोजना अधिकारी, डीआरडीए, नवीन शर्मा सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी समीक्षा बैठक में उपस्थित रहे ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version