शिमला समर फेस्टिवल में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

शिमला : जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी शिमला राकेश धौटा ने जानकारी देते हुए बताया कि 15 और 16 जून, 2024 को इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर माॅल शिमला में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज और ताइक्वांडो टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव शिमला के दौरान 15 जून को टाउन हाॅल में पारम्परिक खेल ठोडा का भी आयोजन किया जा रहा है।

summer festival shimla 1

उन्होंने बताया कि लड़के और लड़कियों की वाॅलीबाॅल प्रतियोगिता में अंडर-19, बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर-13 और अंडर-15, चैस प्रतियोगिता में अंडर-17 और 17 से ऊपर, ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अंडर-14 श्रेणी शामिल की गई है तथा ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए वज़न अंडर-33 किलो, अंडर-37 किलो, अंडर-41 किलो, अंडर-45 किलो, अंडर-49 किलो, अंडर-53 किलो एवं अंडर-57 किलो निश्चित किया गया है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।