नाहन: मंगलवार तडके श्री रेणुका जी के समीप ददाहू में पहाड खिसकने की वजह से तीन मंजिला भवन की चार दुकानें व दस कमरे पूरी तरह से ध्वस्त होने की खबर है। साथ ही मलबे में एक ट्रक के दबने की सूचना भी है। फिलहाल अंतिम समाचार तक नुकसान का आंकलन नहीं हो पाया है। लेकिन मोटी जानकारी के अनुसार 30 से 40 लाख का नुकसान हो सकता है। बारिश के कारण मलबा खिसकने का सिलसिला करीब 10-12 दिन से जारी था लेकिन मंगलवार को बारिश न होने के बावजूद मलबा खिसक गया जिस कारण यह हादसा पेश आया। मलबे से ध्वस्त हुआ मकान रीतू गर्ग के नाम पर था।

उपायुक्त पदम सिंह चौहान ने भी रविवार को इस क्षेत्र का दौरा किया था। ददाहू के तेल्ली मोहल्ले में मलबा खिसकने की आशंका के कारण करीब एक दर्जन घरों के ढहने का खतरा भी पैदा हो गया है। अहतियाती तौर पर प्रशासन ने इन घरों को खाली करने के निर्देश जारी कर दिए है। पावर कार्पोरेशन के महाप्रबंधक कार्यालय के समीप मलबा गिरने से श्री रेणुका जी -नाहन मार्ग भी बंद पडा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम देवेंद्र कंवर ने घटना स्थल पर रवाना हो गए। एसडीएम ने लोगों को आश्वासन दिया कि अगर आवश्यकता पडी तो खाली करवाए गए घरों के परिवारों को टेंट में आश्रय दिया जाएगा। ददाहूवासियों का कहना है कि मंगत राम कलोडिया द्वारा इलाके में घर का निर्माण करवाया जा रहा था, जिसके द्वारा डंगा न लगाए जाने के कारण मलबा तेजी से दुकानों पर गिरा। जानकारी के मुताबिक प्रशासन ने अगले आदेश तक मंगतराम के घर पर भी रोक लगा दी है। संपर्क किए जाने पर एसडीएम देवेंद्र कंवर ने कहा कि मौके का जायजा ले लिया गया है। उन्होंने कहा कि मकान का पूरा हिस्सा मलबे में दबा हुआ है इसी कारण नुकसान का आंकलन करने में मुश्किल हुई। उन्होंने कहा कि आंकलन होते ही फौरन ही फौरी राहत जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि करीब एक दर्जन घरों के लोगों को अपने-अपने घर खाली करने के आदेश दे दिए गए है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version