श्री सत्य साई बाबा के 100वें जन्मोत्सव की शृंखला का ‘लक्ष अर्चना’ से हुआ भव्य आगाज़

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : परम पूज्य श्री सत्य साई बाबा के 100वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की शृंखला का शुभारम्भ ‘आनन्द निलयम बाल विकास’ केंद्र में लक्ष अर्चना के भव्य आयोजन से किया गया।

इस आध्यात्मिक कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ‘बाल विकास रानीताल’ और ‘बाल विकास आनन्द निलयम’ के बच्चों का सामूहिक मंत्रोच्चारण रहा। इन नन्हें भक्तों ने अत्यंत शुद्धता और श्रद्धा के साथ लक्ष-अर्चना श्लोकों और मंत्रों का उच्चारण कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल विकास कोरडिनेटर श्रीमती निरुपमा जोशी जी ने की। इस अवसर पर गुरु बाल गुरु, दर्शन सरिता, सिम्मी, और चेतना ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि गिरिश योगी दर्शना सुरेश जोशी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे और बच्चों को आशीर्वाद दिया।

इसी शृंखला में, साईं हाल रानीताल में भी एक समानांतर लक्ष अर्चना का आयोजन किया गया। यहाँ सभी साईं प्रेमियों, सदस्यों, और साईं समिति के अध्यक्ष प्रो० अमरसिंह जी ने भी भगवान बाबा के चरणों में लक्ष अर्चना अर्पित की। इस आयोजन के साथ ही, भगवान बाबा के 100वें जन्म दिवस के कार्यक्रमों की भव्य शृंखला के प्रथम दिवस का औपचारिक रूप से शुभारम्भ हो गया।

लक्ष अर्चना कार्यक्रम का समापन मंगल आरती और तत्पश्चात् प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिससे उपस्थित सभी भक्तों ने आध्यात्मिक ऊर्जा और संतोष का अनुभव किया। यह आयोजन श्री सत्य साई बाबा के ‘सेवा ही धर्म है’ के संदेश को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।