समग्र शिक्षा में बेहतरीन कार्य के लिए डाइट ऊना को मिला दूसरा पुरस्कार

Photo of author

By संवाददाता

ऊना: वर्ष 2021-22 में समग्र शिक्षा अभियान को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए डाइट ऊना को प्रदेश में दूसरे स्थान पर आंकते हुए ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस से पुरस्कृत किया गया है। इस बारे जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि वर्ष 2021-22 में समग्र शिक्षा हिमाचल प्रदेश ने प्रत्येक माह प्रदेश के सभी शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के कार्यों के निष्पादन हेतु प्रमुख संकेतन (केपीआई) बनाए थे, जिनमें मासिक वित्तीय खर्चे, मासिक विजिट, संकुल, खंड, जिला स्तरीय समीक्षा बैठकें, व्हाट्सएप क्विज में छात्रों की भागीदारी, ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करवाना आदि जैसे विषय शामिल रहे।

una diet

इन सभी केपीआई के आकलन के बाद शिक्षा विभाग ने ऊना डाइट को राज्य में दूसरे स्थान पर आंका है, जबकि मंडी पहले स्थान पर रहा है। राघव शर्मा ने इस उपलब्धि के लिए डाइट ऊना की समस्त टीम को बधाई दी हैं। वहीं डाइट प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान ने कहा कि संस्थान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रहा है और यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी। इस वर्ष ऊना दूसरे स्थान पर रहा है तथा अगले वर्ष सभी हितधारकों के सहयोग से जिला ऊना प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने का प्रयास करेगा। चौहान ने डाइट फैकल्टी, बीईईओ, बीपीओ, सभी खंड समन्वयकों को बेहतर कार्य के लिए बधाई दी है।