सोलन: सिरमौर कल्याण मंच सोलन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान प्रदीप मंमगाई की अध्यक्षता में मंगलवार को उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान से सोलन प्रवास के दौरान मिला। प्रतिनिधिमंडल ने उद्योग मंत्री को सोलन में सिरमौर कल्याण मंच की गतिविधियों की जानकारी दी और कोठों में बन रहे डॉ. यशवंत सिंह परमार कला एवं सांस्कृतिक भवन के निर्माण की प्रगति से अवगत करवाया।

इस संदर्भ में मंच ने एक मांग पत्र भी सौंपा। इस अवसर पर मंच के महासचिव यशपाल सिंह, कोषाध्यक्ष सत्यपाल ठाकुर, नरेंद्र चौहान, डॉ. रामगोपाल शर्मा, सुभाष अत्रि, प्रकाश नेगी समेत अन्य मौजूद रहे।