सोलन कॉलेज ने मनाया 65वां स्थापना दिवस

Photo of author

By Hills Post

solan students 24

सोलन: राजकीय महाविद्यालय सोलन के पूर्व छात्र संघ ने शुक्रवार को कॉलेज का 65 वां स्थापना दिवस मनाया। स्थापना दिवस समारोह का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के पूर्व छात्र कुल राकेश पंत मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. रीता शर्मा ने सभागार में उपास्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। 

इस अवसर पर मुख्यातिथि कुल राकेश पंत ने अपने संबोधन में कहा कि इन महाविद्यालय से पढक़र निकले छात्र  देश-विदेश में उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने छात्रों से जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में कॉलेज के एनएसएस, एनसीसी,रेंजर व रोवर तथा संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। महाविद्यालय के सभागार में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया। 

इस कार्यक्रम में महाविद्यालय पूर्व छात्र संघ के अध्यक्ष राजीव चौपड़ा, उपाध्यक्ष  मनमोहन सिंह, पूर्व छात्र प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय राजगढ़  राजेंद्र वर्मा, प्राचार्य धर्मपुर कॉलेज डा. राजेंद्र कश्यप, प्राचार्या डा. शिवानी शर्मा, प्राचार्या   सुनीता गोयल, सेवानिवृत प्रिंसिपल प्रो. नविता गौतम, प्रो. अर्चना गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहे।

Demo ---

solan students 24b
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।