सोलन ज़िला की 06 मदिरा आबकारी इकाईयों के आबंटन की नीलामी, निविदा प्रक्रिया सम्पन्न

सोलन : वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सोलन ज़िला में मदिरा की 06 आबकारी इकाईयों के आबंटन की नीलामी एवं निविदा प्रक्रिया आज यहां सम्पन्न हुई। इस प्रक्रिया के तहत वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सोलन ज़िला की सभी 06 मदिरा आबकारी इकाईयों का आबंटन कुल 1,30,38,58,041 रुपए में हुआ। यह जानकारी आज यहां राज्य कर एवं आबकारी उपायुक्त देवकांत प्रकाश खाची ने दी।
देवकांत प्रकाश खाची ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उक्त इकाईयों की बिक्री में आरक्षित मूल्य 1,23,93,79,974 की तुलना में 5.20 प्रतिशत अर्थात 6,44,78,067 रुपए की बढ़ौतरी हुई है। उन्होंने कहा कि आज सम्पन्न प्रक्रिया में सोलन ज़िला की 06 आबकारी इकाईयों की 144 आबकारी खुदरा दुकानों की नीलामी एवं निविदा प्रक्रिया सम्पन्न हुई।

solan 1

उन्होंने कहा कि द मॉल सोलन-ओच्छघाट-गौड़ा इकाई के लिए अंतिम बोली 20,33,00,000 रुपए की रही। मैसर्ज़ राजेश कुमार एण्ड कम्पनी को यह इकाई आबंटित हुई। इस इकाई के आरक्षित मूल्य 20,32,32,797 रुपए से 0.03 प्रतिशत अधिक मूल्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि चम्बाघाट-कण्डाघाट-चायल इकाई के लिए अंतिम बोली 15,96,36,530 रुपए की रही। इस इकाई के आरक्षित मूल्य 15,95,35,530 रुपए से 0.06 प्रतिशत अधिक मूल्य प्राप्त हुआ। मैसर्ज़ अरविंद भिक्टा को यह इकाई आबंटित हुई।

देवकांत प्रकाश खाची ने कहा कि सोलन राष्ट्रीय राजमार्ग-बड़ोग-कुमारहट्टी इकाई के लिए अंतिम बोली 22,51,00,000 रुपए की रही। मैसर्ज़ राजेश कुमार एण्ड कम्पनी को यह इकाई आबंटित हुई। इस इकाई के आरक्षित मूल्य 22,50,16,186 रुपए से 0.04 प्रतिशत अधिक मूल्य प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि कसौली-सुबाथू-कुठाड़ इकाई के लिए अंतिम बोली 20,32,00,000 रुपए की रही। विनोद कुमार को यह इकाई आबंटित हुई। इस इकाई के आरक्षित मूल्य 16,29,97,182 रुपए से 24.66 प्रतिशत अधिक मूल्य प्राप्त हुआ।
राज्य कर एवं आबकारी उपायुक्त ने कहा कि धर्मपुर-सनवारा-परवाणु इकाई के लिए अंतिम बोली 24,05,21,511 रुपए की रही। यह आरक्षित मूल्य 23,30,77,535 रुपए से 3.19 प्रतिशत अधिक रही। मैसर्ज़ के.वी. वाईन्स को इस इकाई का आबंटन हुआ। उन्होंने कहा कि अर्की-कुनिहार-दाड़लाघाट इकाई के लिए अंतिम बोली 27,21,00,000 रुपए की रही। यह आरक्षित मूल्य 25,55,20,744 रुपए से 6.49 प्रतिशत अधिक रही। मैसर्ज़ मदन राम को इस इकाई का आबंटन हुआ।
उन्होंने कहा कि आबंटन प्रक्रिया की अध्यक्षता उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने की। अतिरिक्त आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी (दक्षिण क्षेत्र) विवेक कुमार समाहर्ता के रूप में, सिरमौर ज़िला के राज्य कर एवं आबकारी उपायुक्त हिमांशु पंवार पर्यवेक्षक के रूप में तथा देवकांत प्रकाश खाची राज्य कर एवं आबकारी उपायुक्त ज़िला सोलन के रूप में इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।