हरिपुरधार निवासी नायक सुभाष कुमार के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर

Photo of author

By संवाददाता

श्री रेणुका जी: नायक सुभाष कुमार का पार्थिव शरीर जैसे ही ददाहू पहुंचा भारत माता की जय और सुभाष कुमार अमर रहे के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। सुभाष कुमार हरिपुरधार के निकट खरोटी गांव के रहने वाले थे। ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक आने के कारण उनका देहांत हो गया । वह बरनाला हेड क्वार्टर में इंजीनियर रेजीमेंट में कार्यरत थे।

subhash hr

वर्ष 2010 में आर्मी में भर्ती हुए सुभाष कुमार के निधन की खबर सुनकर हरिपुरधार सहित उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई मंगलवार को आर्मी वाहन द्वारा उनके पार्थिक देह को ददाहू से होते हुए उनके पैतृक गांव ले जाया गया जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जिस वाहन से उन्हें लाया जा रहा था उसकी सूचना ददाहू मैं पहले ही पहुंच गई थी ऐसे में भूतपूर्व सैनिकों और स्थानीय लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था । पार्थिक देह के पहुंचते ही भूतपूर्व सैनिकों व स्थानीय लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 36 वर्षीय सुभाष कुमार अपने पीछे पत्नी और एक4 वर्ष के बेटे को छोड़ गए हैं।