हिमाचल के पांच छात्र दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित 

Photo of author

By Hills Post

सोलन:  नई दिल्ली में 17 से 19 सितंबर को होने वाली 11वीं राष्ट्रीय प्रदर्शनी तथा प्रोजेक्ट कंपीटिशन के लिए हिमाचल प्रदेश के पांच नन्हें वैज्ञानिकों को चयनित किया गया है। राज्यस्तरीय प्रदर्शनी और प्रोजेक्ट प्रतियोगिता के माध्यम से इन प्रतिभागियों / अवार्डियों का चयन किया गया है। एस.सी.ई.आर.टी. सोलन में इंस्पायर मानक स्कीम की स्टेट नोडल ऑफिसर असिस्टेंट प्रोफेसर रंजना शर्मा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से पांच प्रतिभागी/ अवार्डी का चयन किया गया है। 

इनका हुआ चयन

रंजना शर्मा ने बताया कि हमीरपुर जिला के मिडिल स्कूल बहाल ठाकरू के अंश कौंडल और इनका प्रोजेक्ट स्टूडेंट फ्रेंडली टेप, मंडी जिला के सीनियर सेकंडरी स्कूल मोवीसेरी की छात्रा भानू प्रिया का चयन हुआ है, जिसका प्रोजेक्ट है सिंपल कॉर्न शैल्टर डिवाइस, मंडी जिला के ही सीनियर सेकंडरी स्कूल नगवाईँ के छात्र अर्जुन ठाकुर का प्रोजेक्ट वैंडर्स इनोवेटिव पैराडाइज, शिमला के सीनियर सेकंडरी स्कूल खोबिल 15/20 के छात्र नितेश के प्रोजेक्ट प्लाटिक की बोतलों से रस्सी बनाने और ऊना जिला के सीनियर सेकंडरी स्कूल जाड़ला की साक्षी भारद्वाज का प्रोजेक्ट वर्सेटाइल नेक फेन का चयन हुआ है।
एस.सी.ई.आर.टी. सोलन के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार ने सभी को बधाई दी है।

Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।