चण्डीगढ: हिसार में बीड़ के युवक मिंटू(22) और युवती मनी(18) के अंतरजातीय विवाह से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। गांव के कुछ लोग दंपति का संबंध विच्छेद कराने के लिए जोर लगा रहे हैं। वहीं युवक के पिता जयदयाल ने युवती के परिजनों पर थाने में ही धमकियां देने का आरोप लगाते हुए जान का खतरा बताया है। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। युवक और युवती के परिजन भारी संख्या में लोगों को साथ लेकर बुधवार सुबह सदर थाना परिसर में पहुंच गए। दोनों तरफ तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था। युवक के पिता जयदयाल ने वहां पत्रकारों को बताया कि युवती के परिजन धमकी देते हुए कह रहे हैं कि अब भी लड़की लौटा दो, अन्यथा हम तुम्हारी बेटियों को उठा ले जाएंगे। जयदयाल ने बताया कि जब से युगल गायब हुआ, तभी से उसे धमकियां मिलने लगी।

वह मजबूरन घर छोड़कर अन्यत्र रहने लगा। उन्होंने कहा कि युवती के परिजन उनके परिवार पर हमला कर सकते हैं, हमारी रक्षा की जाए। प्रशासन ने तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया है। वहीं सदर थाना प्रभारी रामफल सिंह का कहना है कि कानून किसी को हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। यदि किसी ने कोई हरकत की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रामदयाल ने बाद में डीएसपी जगबीर सिंह को शिकायत देते हुए कहा कि थाना परिसर में युवती के पिता जंगीर सिंह तथा अन्य गुलजार सिंह, बलबीर सिंह, बलजीत सिंह, महेंद्र सिंह और अन्य ने उसे जान से मारने की धमकी तथा जातिसूचक गालियां दी। बसपा नेता संजय चौहान ने परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। डीएसपी ने जांच का जिम्मा सदर थाना एसएचओ रामफल को सौंप दिया है।

Share.

1 Comment

Leave A Reply

Exit mobile version