ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में खड्ड गांव से एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में 38 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार महिला अपने पति के साथ स्कूटी (HP 20F-5202) पर सफर कर रही थी। इसी बीच खड्ड गांव के बाबा भभूर शाह मंदिर के समीप ट्रक (HP 19E 8736) स्कूटी को ओवरटेक कर रहा था। वहीं सामने से एक और वाहन आने के चलते ट्रक चालक नियंत्रण खो बैठा व उसने स्कूटी को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से महिला सड़क पर जा गिरी और ट्रक के पिछले टायरों के नीचे कुचली गई। स्थानीय लोगों ने फौरन एंबुलेंस की सहायता से महिला व उसके पति को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान रानी देवी (38) पत्नी करनैल सिंह, निवासी खड्ड गांव के रूप में हुई है।

ट्रक चालक दुर्घटना के तुरंत बाद से ट्रक लेकर मौके से भाग गया बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रीजनल अस्पताल भेज दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि पुलिस जल्द ही ट्रक चालक को काबू कर लेगी। पुलिस ने ट्रक के नंबर के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version