सिरसा:  एशियन गेम्स में भाग लेकर सिर अपने कॉलेज में लौटने पर खिलाड़ी गुरमेल इन्सां का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल गीता इन्सां व कॉलेज स्टाफ मौजूद था। शाह सतनाम जी गर्ल्स कॉलेज की छात्रा गुरमेल इन्सां ने हाल ही में चीन के ग्वांगज़ू में आयोजित एशियन खेलों में शामिल हैंडबाल टीम में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। भारतीय हेंडबाल टीम में गुरमेल हरियाणा से एकमात्र खिलाड़ी थी। खेलों के समापन के बाद गुरमेल बीते दिवस ही के वापस अपने कॉलेज में पहुँचने पर स्कूल स्टाफ व सह्पाटी छात्राओं ने अपनी सहपाठी का जोरदार स्वागत किया।

इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल गीता इन्सां ने कहा कि हालाकि भारतीय हेंडबाल टीम कोई पदक नहीं ला सकी लेकिन एशियन गेम्स में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान की छात्रा की मौजूदगी इस बात की संकेत है आने वाले समय में खेलों की दुनिया में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान और सिरसा शीर्ष पर चमकेगा। उनहोने आगे कहा कि पूज्य संत गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां ने जिन आदर्शों और उद्देश्यों को लेकर इस शिक्षण संस्थान की स्थापना की थी उसमे हम खरे उतर रहे हैं। गौरतलब है कि ओलम्पिक को छोड़कर दुनिया के सभी बड़े आयोजनों में शाह सतनाम जी शिक्षण संस्थान के खिलाड़ी हिस्सा ले चुके हैं, फिर चाहे वो सैफ खेल हों, कामनवेल्थ या एशियन गेम्स।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version