सिरसा:  ऐलनाबाद खंड के गांव किशनुपरा में करीब 65 वर्ष पुरानी गुफा मिली है, जिसे लेकर ग्रामीणों में रोमांच का माहौल बना हुआ है। गुफा के विषय में अभी विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है। इस संबंध में सरपंच संजय भादू ने बताया कि गांव किशनपुरा में स्कूल के पास ही ढाणी शेरां मार्ग पर पंचायत की भूमि स्थित है, जिसमें से इन दिनों ट्रेक्टर से मिट्टी उठाने का काम चल रहा था। शनिवार को ट्रेक्टर से मिट्टी उठा रहे मजदूरों ने वहां एक सुरंग नुमा गुफा देखी। जिसकी सूचना उन्होंने ग्राम पंचायत व अन्य ग्रामीणों को दी। जब ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो यह गुफा नजर आई। कुछ उत्साही युवकों ने गुफा के अंदर जाकर देखा तो यह करीब 10-15 फुट लंबी है जिसके आगे एक छोटा छिद्रनुमा रास्ता है। छोटे छिद्रनुमा रास्ते से आगे अंधेरा होने के कारण किसी का जा पाना असंभव है।

ग्रामीणों ने बताया कि करीब 60-65 वर्ष पहले यहां एक महात्मा तपस्या करते थे, जिन्होंने संभवतया अपनी तपस्या करने के लिए इस गुफा का बनाया होगा, लेकिन कालांतर में महात्मा के देहावसान के बाद गुफा जमीन में दब कर बंद हो गई। जिसे शनिवार को ग्रामीणों ने खोज निकाला है। छुट्टी होने के कारण अभी इस संबंध में प्रशासन को सूचित नहीं किया जा सका है। फिलहाल वहां मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ गुफा को देखने उमड़ रही है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version