पंकज जयसवाल

करसोग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के 40 पदों के लिए भर्ती: 5 अक्टूबर तक आवेदन

Demo ---

मंडी :बाल विकास परियोजना करसोग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न आंगनबाड़ी केंदों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त चल रहे 40 पदों को भरा जाना है। जिनके लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए है। पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित दस्तावेजों के साथ 05 अक्टूबर, 2024 तक बाल विकास परियोजना कार्यालय करसोग में आवेदन कर सकते है। आवदेन पत्रों की छंटनी करने के उपरांत पात्र उम्मीदवारों के लिए 14 से 16, अक्टूबर, 2024 तक एसडीएम कार्यालय करसोग में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

बाल विकास परियोजना अधिकारी करसोग विपाशा भाटिया ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र कुंड, लरूना, कशौहल, भनेरा, कांढी, ममेल, ग्वालपुर, ठहली, नस्वार, भवनाडा, बरोड, मेहरन, शकरिंडी, बखलुन्ही में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों को भरने हेतू पात्र उम्मीदवारों के साक्षात्कार एसडीएम कार्यालय करसोग में 14 अक्टूबर, 2024 को आयोजित किए जाएगे। जबकि आंगनबाड़ी केंद्र जाच्छ, महासुधार, काहणों, कांडा, कांढी, मझास, शोपा, शिल्लीशेरी, सराहन, मशोग, नराश, मनोला, सांवीधार में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों को भरने हेतू पात्र उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार 15 अक्टूबर, 2024 को और आंगनबाड़ी केंद्र बेलूढांक, चेखवा, ग्वलपुर, रंडोल, भ्याणा, बगैला, बगैण, शैंधल, वही सरही, रशोग, प्रालाकशौट, टिक्करी, जमोधार में आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों को भरने हेतू पात्र उम्मीदवारों के लिए साक्षात्कार का आयोजन 16 अक्टूबर, 2024 को एसडीएम कार्यालय में किया जाएगा।

aganwari jobs 1

उन्होंने बताया कि प्रार्थी द्वारा जिस आंगनबाड़ी केंद्र हेतु आवेदन किया जाना है उसका नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के सर्वेक्षण रजिस्टर में दर्ज होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु 18 से 35 वर्ष होने के साथ ही वह हिमाचल की स्थाई निवासी होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पदों हेतू शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास रखी गई है। उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार साधारण आवेदन पत्र के साथ समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया-प्रतियों सहित 05 अक्तूबर, 2024 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय करसोग में आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी को साक्षात्कार के समय व्यक्तिगत रूप से वांछित मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा। आवेदक इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय करसोग में भी सम्पर्क कर सकते है।