नाहन : औद्योगिक क्षेत्र काला अंब में वन विभाग ने तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियां कब्जे में ली हैं। पहला मामला कटोला मोहलिया क्षेत्र से सामने आया, जहां कोकाट के पेड़ों को बिना अनुमति काटकर ट्रक में लादकर ले जाया जा रहा था। विभाग को इस संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिली, जिसके बाद टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रक को रोक लिया। ट्रक में 62 मौच्छे लकड़ी और 18 क्विंटल ईंधन के रूप में उपयोग होने वाली लकड़ी भरी हुई थी।
दूसरा मामला कालाअंब-सुकेती मार्ग पर वन विभाग के बैरियर का है। इस बैरियर पर जांच के दौरान एक पिकअप गाड़ी को पकड़ा गया, जिसमें फर्न लदी हुई थी। फर्न ले जाने की अनुमति या वैध दस्तावेज न होने के कारण गाड़ी को जब्त कर लिया गया।
दोनों मामलों में वन विभाग द्वारा जब्त की गई लकड़ी और फर्न को जांच प्रक्रिया के तहत रखा गया है। वन विभाग के डिप्टी रेंजर तेजबीर सिंह ठाकुर ने इन मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है, और तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई जारी