कुल्लू में मेजर ध्यानचंद की जन्म जयंती पर पौधारोपण

कुल्लू : आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जन्म जयंती के अवसर पर कुल्लू में युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम मेजर ध्यानचंद की जयंती की कड़ी में चल रहे तीन दिवसीय आयोजन का हिस्सा है।

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कविता ठाकुर के बताया कि आज कुल्लू के भेखली स्थित जंगल में वन विभाग द्वारा चिन्हित भूमि पर देवदार के पौधे लगाए गए। इस पौधारोपण कार्यक्रम में खेल विभाग के कर्मचारियों और युवा स्वयंसेवियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

dyso kullu

जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम की पहली कड़ी में पिछले कल ढालपुर खेल परिसर की सफाई की गई थी। यह सफाई अभियान भी जयंती समारोह का एक हिस्सा था, जिसका उद्देश्य खेल परिसर को साफ और व्यवस्थित करना था।

उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल मेजर ध्यानचंद की जयंती को मनाया गया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैलाने का प्रयास किया गया।