हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई किसानों के साथ

सिरसा : फतेहाबाद के गोरखपुर गांव के पास सरकार द्वारा लगाए जा रहे परमाणु संयंत्र की प्रस्तावित भूमि का मुआयना करने के लिए केंद्रीय टीम ने आज दौरा किया। परमाणु संयंत्र का विरोध कर रहे किसानों द्वारा प्रदेश सरकार का विरोध करने के लिए केंद्रीय टीम को काले झंडे दिखाकर अपना रोष प्रदर्शन करने का कार्यक्रम था लेकिन उन्होंने इस रद्द करके केवल लघु सचिवालय परिसर में सरकार विरोधी नारेबाजी ही की।

उधर हजकां सुप्रीमों कुलदीप बिश्रोई ने आदमपुर में कहा कि जिले के गोरखपुर-कुम्हारिया परमाणु संयंत्र के नाम पर उपजाऊ भूमि का अधिग्रहण नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वे इस मुद्दे को लेकर किसानों के साथ हैं तथा वे खुद दो या तीन दिन के भीतर इलाके में दौरा करके किसान संघर्ष समिति द्वारा दिए जा रहे धरने में भाग लेंगे। जमीन अधिग्रहण के खिलाफ एकजुट होकर धरने पर बैठे किसानों को तीसरे दिन किसान नेता हंसराज ने कहा कि वे परमाणु संयंत्र के लिए अपनी जमीन किसी भी हालत में नहीं देंगे चाहे इसके लिए कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े। इस मौके पर कामरेड कृष्ण स्वरूप गोरखपुरिया ने कहा कि किसानों के तीन दिन से धरने पर बैठे होने की खबर अधिकारियों व राजनेताओं को ही लेकिन वे फिर भी समस्या सुनने नहीं आ रहें हैं। इस दौरान सरपंच कश्मीरीलाल, सूबे सिंह, भाग सिंह, महतो देवी, सावित्री देवी, शकुंतला देवी, कमलेश, सुरेश, कृष्णा के अलावा अनेक किसानों ने प्रदर्शन किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version