क्रिसमस पर डीसी की सिरमौर वासियों को दी शुभकामनाएं

Photo of author

By संवाददाता

नाहन: जिलाधीश आर.के. गौतम ने जिलावासियों, विशेषकर क्रिश्चियन समुदाय के लोगों को क्रिसमस के पावन अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। अपने बधाई संदेश में उपायुक्त ने कहा कि क्रिसमस का त्यौहार दुनियाभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। लोग एक दूसरे को मैरी क्रिसमस कहते हुए खुशी के साथ प्रभु ईसा मसीह के विचारों को स्मरण करते हैं। उनकी सीख दुनिया के करोड़ों लोगों को प्रेरित करती है।

आर.के. गौतम ने कहा कि ईसा मसीह की प्रेरणाएं आज भी प्रासंगिक हैं। वह सेवा, करूणा भाव तथा मानवीय पीड़ा को दूर रकने में जीवन को समर्पितकरने के प्रतीक माने जाते हैं। ईसा मसीह ने समाज को शांति, सहिष्णुता,बलिदान, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि समाज को महापुरूषों के बताए सन्मार्ग और उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करना चाहिए।