संगड़ाह: उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गत्ताधार इलाके में बुधवार दोपहर के बाद अचानक हुई ओलावृष्टि के चलते क्षेत्र में मौजूद सेब व आड़ू आदि फलों को भारी नुकसान हुआ। इन दिनों में सेब के दाने अथवा छोटे फ्रूट निकल आए हैं, जो ओलावृष्टि से झड़ गए। इसके अलावा सर्दियों में बर्फ से प्रभावित होने वाले इस इलाके में अभी गेहूं की अन्य फसल भी नहीं काटी गई है, जिन्हें ओलावृष्टि से नुकसान हुआ।

क्षेत्रवासियों ने प्रशासन व प्रदेश सरकार से ओलावृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए संबंधित राजस्व कर्मियों को भेजने तथा प्रभावित किसान बागवानों की हर संभव में  मदद की अपील की। गौरतलब है कि, इससे पूर्व गत दिनों सूखे के चलते क्षेत्र में रबी की फसल को भारी नुकसान हुआ। 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version