सोलन: गुरुद्वारा साहिब धर्मपुर में गुरूपर्व को समर्पित नगर कीर्तन का आयोजन किया। सिक्खों के प्रथम गुरू, गुरू नानक देव जी के 556 वे प्रकाश पर्व को समर्पित गुरुद्वारा साहिब धर्मपुर में नगर र्कीतन का आयोजन किया गया । नगर कीर्तन धर्मपुर गुरुद्वारा से शुरू हुआ व कसौली चौक तक गया वहीं गुरुद्वारा साहिब धर्मपुर में संपन्न हुआ ।
इस दौरान सभी धर्मो के लोगो ने बढचढ कर इस नगर र्कीतन में भाग लिया वहीं इस दौरान जगह जगह लंगर का भी आयोजन किया गया था । नगर कीर्तन में विशेष रूप से गतका बैंड ने नगर कीर्तन को विशेष बनाया वहीं इस नगर में भव्य कीर्तन ने सभी को मंत्रमुग्ध किया ।

गुरुद्वारा साहिब धर्मपुर के प्रधान कंवलजीत सिंह ने बताया कि गुरु नानक देव जी के 556 वे प्रकाश पर्व को समर्पित करते हुए धर्मपुर मंे नगर कीर्तन का आयोजन किया गया । इसके सभी धर्मो के लोगो ने बढ चढ कर भाग लिया । कंवलजीत सिंह ने गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर सभी को अग्रिम बधाई दी ।
 
					