नई दिल्‍ली:  योग गुरु बाबा रामदेव ने अपनी समर्थक राजबाला की मौत के बाद दिल्‍ली पुलिस और केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ मुकदमा दायर कराने का फैसला किया है। रामलीला मैदान में स्‍वामी रामदेव और उनके समर्थकों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के दौरान जून माह में राजबाला जख्‍मी हुई थी जिसने ने सोमवार को जीबी पंत अस्पताल में दम तोड़ दिया था। राजबाला को सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी थी। लेकिन पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत की दिल की धड़कन रुकने से हुई। हालांकि परिजन अस्‍पताल प्रशासन की लापरवाही को मौत के लिए जिम्‍मेदार बता रहे हैं। मंगलवार को राजबाला का अंतिम संस्कार उनके गांव भाटान, गोहना रोड, सोनीपत (हरियाणा) में किया जाएगा। बताया जाता है कि दोपहर 2 बजे दाह संस्कार के समय स्वामी रामदेव और उनके समर्थक भी रहेंगे।

Share.

1 Comment

  1. 27-09-2011,
    चिदम्बरम ही दोषी है उन्हॆ सजा मिलनी ही चाहियॆ ताकि कोई फिर निहत्थॆ लॊगॊ पर दमनचक्र चलानॆ का साहस न कर ***ॆ मुबई व दिल्ली हाईकॊर्ट कॆ विस्फोटॊ मॆ अपराधियॊ को ना पकड पाना भी ऎक बडी विफलता है

Exit mobile version