नई दिल्ली: छ: संसद सदस्यों ने आज से दो वर्ष की अवधि के लिए राष्ट्रीय पोत-परिवहन बोर्ड (एनएसपी) का कार्यभार आज संभाला। उनमें से चार सांसद श्री सोमेन्द्र नाथ मित्रा (पश्चिम बंगाल), श्री राजेन्द्रसिंह राणा (गुजरात), अधिवक्ता ए. सम्पत (केरल) और हम्दुल्लाह सईद (लक्ष्यद्वीप) लोक सभा से हैं। दो सांसद श्री के.वी.पी. रामचन्द्र राव (आंध्र प्रदेश) और श्री के.बी. शनप्पा (कर्नाटक) राज्य सभा से हैं।

बोर्ड के अध्यक्ष कैप्टन पी.वी.के. मोहन हैं। बोर्ड के अन्य सदस्यों में अपर सचिव- पोत परिवहन मंत्रालय, संयुक्त सचिव – पोत-परिवहन मंत्रालय, महानिदेशक-पोत परिवहन, संयुक्त सचिव-वाणिज्य मंत्रालय, उप प्रमुख-नवल स्टाफ, महानिदेशक- तटरक्षक बल, अध्यक्ष- भारतीय पोत परिवनह निगम, अध्यक्ष – कोचीन शिपयार्ड, अध्यक्ष- चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट, वाइस चांसलर- भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय, जलयान मालिक, ट्रेड यूनियन और अन्य निकायों के प्रतिनिधि शामिल हैं।

एनएसबी ने हाल ही में अनेक मुद्दे उठाये हैं और सरकार को पोत परिवहन क्षेत्र से संबंधित विशेष सिफारिशें भी की हैं। हाल में बोर्ड से संबंधित मुख्य मुद्दे हैं- पाइरेसी और समुद्री सुरक्षा, तटीय पोत परिवहन नीति, राज्य समुद्री बोर्डों का गठन, लौह अयस्क जलयानों के डूबने संबंधी नीतियों में परिवर्तन, डायमंड हार्बर में कन्टेनर टर्मिनल, सागर द्वीप में बल्क पोर्ट और लक्ष्यद्वीप समूह में पूर्वी जेटीज और पऊलोटिंग ब्रेक वाटर्स आदि ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version