शिमला: हिमचाल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यहां बताया कि प्रदेश के विकास में शहरी विकास की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि शहरों में बेहतर सड़क सुविधा के दृष्टिगत वाहनों की संख्या बढ़ने से पार्किंग की सुविधा बेहद महत्वपूर्ण हो गई है। इस संदर्भ में नगर पंचायत जुब्बल में पार्किंग के निर्माण के लिए जुब्बल-कोटखाई के पूर्व विधायक दिवंगत नरेन्द्र बरागटा की मांग पर सरकार द्वारा पहले ही एक करोड़ रुपये जारी किए गए थे। उन्होंने कहा कि इस पार्किंग के लिए आज दो करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि स्वीकृत की गई है।

उन्होंने कहा कि जुब्बल के लोगों की पार्किंग की मांग को लेकर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। प्रदेश सरकार इस पार्किंग के निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। तीन करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस पार्किंग से क्षेत्र के लोगों को पार्किंग की सुविधा प्रदान होगी तथा यह पार्किंग दिवंगत नरेन्द्र बरागटा को श्रद्धांजलि होगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version