धर्मशाला: देश दुनिया में अपनी दिव्यता के लिये मशहूर शक्तिपीठ ज्वालामुखी में आने वाले श्रद्धालुओं द्वारा दान के रूप में चढ़ाए जाने वाले सोने में भारी इजाफा हुआ है। 28 हजारी बनने के बाद भी भक्तजन सोने का चढ़ावा चढ़ाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। महंगाई का असर भक्तजनों की श्रद्धा में आड़े नहीं आ रहा है।

वर्ष 2010 में जहां सोने का चढ़ावा 902 ग्राम 600 मिलीग्राम रहा, वहीं 2011 में सोने का चढ़ावा लंबी छलांग लगाकर 3 किलो 122 ग्राम 400 मिलीग्राम पहुंच गया। कुल मिलाकर 2 किलो 219 ग्राम 800 मिली ग्राम सोने के चढ़ावे में बढ़ोतरी रिपोर्ट में दर्शाई गई है। इसी तरह वर्ष 2010 में 55 किलो 875 ग्राम 900 मिली ग्राम चांदी श्रद्धालुओं ने मां को अर्पित की। 2011 में 43 किलो 3 ग्राम 400 मिली ग्राम चांदी, जो की वर्ष 2010 की तुलना में कम मंदिर न्यास को चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई । कुल कमी चांदी में 12 किलो 872 ग्राम 500 मिली ग्राम दर्शाई गई है। वही मां के खजाने में नकद चढ़ावे की बात करें तो वर्ष 2010 में 6 करोड़ 28 हजार 292 रुपए का चढ़ावा पूरे वर्ष मंदिर न्यास को श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित किया गया। वहीं 2011 में नकद चढ़ावे में 6 करोड़ 72 लाख 77 हजार 358 रुपए का रिकार्ड चढ़ावा चढ़ाया गया। कुल मिलाकर नकद चढ़ावे में 72 लाख 49 हजार 66 रुपए की वृद्धि हुई एसडीएम देहरा एवं सहायक मंदिर आयुक्त शिव कृष्ण पराशर ने मंदिर में चढ़ावे व सोने में वार्षिक वृद्धि दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version