सोलन: कालका से परवाणू आ रहे 65 वर्षीय एक व्यक्ति की टैक्सी में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान कपिल देव (65), निवासी खेड़ा सीता राम (कालका, हरियाणा), के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह वह कालका के कमेटी चौक से एक टैक्सी वैन में बैठकर परवाणू के लिए निकले थे।
बताया जा रहा है कि रास्ते में पुरोलेटर चौक के पास अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा। स्थिति बिगड़ते देख, टैक्सी चालक उन्हें तुरंत इलाज के लिए ईएसआई अस्पताल, परवाणू ले गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्पताल से सूचना मिलने पर परवाणू पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का निरीक्षण किया, लेकिन शरीर पर किसी भी तरह की चोट या खरोंच के निशान नहीं पाए गए। परिजनों ने भी मौत पर किसी तरह का कोई संदेह जाहिर नहीं किया है।
पुलिस ने ईएसआई अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवाकर विसरा को जांच के लिए जुन्गा स्थित फॉरेंसिक लैब भेज दिया है। शुरुआती जांच और डॉक्टरों की राय के मुताबिक, मौत का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। पुलिस ने शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।