डगशाई स्कूल में आपदा प्रबंधन के तहत मॉकड्रिल आयोजित

Photo of author

By Hills Post

सोलन : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डगशाई में प्रधानाचार्य चंद्रदेव ठाकुर की अगुवाई में आपदा प्रबंधन पर मॉकड्रिल करवाई गई। इस मॉकड्रिल में विभिन्न कमेटियों ने भाग लिया। इवेकुएशन कमेटी में राधा शर्मा, कमलेश वर्मा व सभी कक्षा प्रभारी, इंफारमेशन कमेटी में अंजना और रिम्मी, सर्च एंड रेस्क्यू कमेटी में हेमलता नेगी, राधे श्याम, साधना नेगी तथा फर्स्ट ऐड कमेटी में निवेदिता कलसी, आरती और कुसुमलता, कान्ता और स्कूल के छात्र-छात्राएं भी इन कमेटियों में शामिल किया गया।

कार्यक्रम के दौरान आपदा प्रबंधन प्रभारी देवी चंद ने छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान की तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रवक्ता अर्थशास्त्र भूपेंद्र शर्मा ने छात्र छात्राओं को स्कूल में मॉकड्रिल करवाने के उद्देश्यों के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में एन.सी.सी. 15 कैडेट्स और स्काउट्स एंड गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा सर्च एंड रेस्क्यू में अपनी भागीदारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य चंद्रदेव ठाकुर ने आपदा प्रबंधन पर की गई मॉकड्रिडल के लिए विद्यालय स्टाफ व छात्र छात्राओं की सराहना की।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।