नाहन: विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने मंगलवार को रेणुका विधानसभा क्षेत्र के गांव माईना बाग में डा. प्रेम सिंह मेमोरियल क्रिकेट स्टेडियम में मां दूर्गा क्रिकेट क्लब माईना द्वारा आयोजित 6 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के उददेश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे बड़े खेल मैदानों का निर्माण कर रही है ताकि ग्रामीण स्तर पर प्रभिवान खिलाडियों को तराशा जा सके।
उन्होंने कहा कि खेलों के आयोजन के साथ साथ अच्छे खेल प्रबंधन का होना भी आवश्यक है ताकि प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिल सके। उन्होंने कहा कि खेल खेलेगा युवा- नशे से दूर रहेगा युवा, हमें इस विषय पर कार्य करना है। उन्होंने कहा कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता को बढाना है। इसके लिए आयोजन समिति में बाउनल, काकोग के लोगों का होना भी आवश्यक है। उन्होंने इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए खेल आयोजन समिति को बधाई दी।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में ग्रामीण स्तर की लगभग 60 टीमों ने भाग लिया। फाइनल का मुकाबला महाकाल लाना पालर बनाम स्पोर्ट्स क्लब संगडाह के बीच खेला गया जिसमें महाकाल लाना पालर की टीम विजेता रही। मुख्य अतिथि ने विजेता रही महाकाल लाना पालर की टीम को ट्रॉफी व 71 हजार नगद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम को ट्रॉफी व नगद 31 हजार रुपये देकर सम्मानित किया।
इससे पहले कपूर चंद, पूर्व प्रधान माईना घडेल ने मुख्य अतिथि व उनके साथ आए लोगों का स्वागत किया तथा ग्राम सभा कमेटी माईना के सचिव दौलत राम, कोषाध्यक्ष चेतराम ने शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने इससे पूर्व रेणुकाजी तीर्थ स्थल के परशुराम मंदिर में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर हवन पूजा की तथा प्रदेश व लोगों की खुशहाली की कामना की। इसके उपरांत उन्होंने तपे का टीला में भी पूजा अर्चना की व आस पास के क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनकी समस्याओं को शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।
उपाध्यक्ष द्वारा जामू कोटी पंचायत में भी लोगों की समस्याओं को सुना तथा सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बीडीओ नाहन परमजीत, डीएफओ रेणुका बीआर कंडेला, चुनाव कानूनगो हरी चन्द के अतिरिक्त विभिन्न महिला मंडल तथा गणमान्य व्यक्ति और अधिकारी उपस्थित थे।