डीएफए कुल्लू ने जीती फुटबाल प्रतियोगिता

कुल्लू : जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग के सौजन्य से ढालपुर खेल मैदान में तीन दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन खंड कुल्लू के शिवा युवक मंडल छोयल द्वारा आयोजित की गई। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ युवक मंडल के प्रधान सनी ठाकुर द्वारा की गई ।

खेल प्रतियोगिता की मुख्य थीम नशा मुक्त भारत रहा इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना व जागरुक करके नशा मुक्त समाज की स्थापना करना है। प्रतियोगिता की शुरुआत द्वीप जलाकर की गई। समापन समारोह मे मुख्य अतिथि सुभाष समाजसेवी खराहल रहे | मुख्य अतिथि द्वारा युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया गया।

foot tournament kullu

खेल प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। जिसमें विजेता टीम डी एफ ए कुल्लू और उपविजेता हिमालयन टाइगर रही। विजेता व उपविजेता टीमों को नक़द ईनाम व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। समापन समारोह में टेबल टेनिस कोच संजय शुक्ला ने नशा मुक्त भारत थीम के ऊपर अपने विचार व्यक्त किए व युवाओं को नशे से दूर रहने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम में कुल 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया।