डीसी ने अधीक्षक सुमुन शर्मा को सेवानिवृत्ति पर दी शुभकामनाएं

ऊना : उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने राजस्व विभाग की अधीक्षक ग्रेड-1 सुमुन शर्मा की सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में उन्हें सुखद व स्वस्थ भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। डीसी ने विभाग में सुमुन की कार्यकुशलता व सकारात्मक सेवाभाव की सराहना की। डीसी ने कहा कि आपके पास 37 वर्ष के सेवाकाल और समृद्ध ज्ञान का अनुभव है तथा अब समय है कि इसका समाज कल्याण गतिविधियों में इस्तेमाल करें ताकि समाज को भी इसका लाभ मिले सके।

ज़िला कांगड़ा के चामुण्डा गांव की रहने वाली सुमुन शर्मा ने वर्ष 1987 में कांगड़ा जिले से अपनी सरकारी सेवा को आरम्भ किया। इस दौरान उन्होंने कांगड़ा व ऊना ज़िलों में अपनी सेवाएं प्रदान कीं। डीसी ने सुमुन शर्मा व उनके पति चमन लाल शर्मा को शाल-टोपी व समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विदाई समारोह में एसी वरिन्द्र शर्मा, सुमुन के परिवारजन व डीसी कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।