सिरसा : रणजीत सिंह हत्याकंाड के मामले में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां ने आज अंबाला में सीबीआई की विशेष अदालत के समक्ष पेश भुगती। सिरसा की कोर्ट परिसर में ही बनाए गए विशेष रूम में वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए उनकी पेशी हुई। सुबह करीब १० बजकर ३० मिनट पर डेरा प्रमुख को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट लाया गया। जिसके बाद दोपहर २ बजे तक उनसे सवाल-जवाब किए गए। पुलिस भी सकुशल पेशी हो जाने पर राहत की सांस ले रही है। इसकी एक वजह यह भी है कि कई दिनों से अफवाह फैली हुई थी कि पंजाब के इलाके से करीब तीन आतंकी सिरसा पहुंच चुके हैं जिनका मकसद डेरा प्रमुख को हानि पहुंचाना है। इसी तरह १४ अगस्त को स्थगित हुई पेशी से पहले डेरा सच्चा सौदा की ओर से निकलने वाले अखबार सच कहंू की ई-मेल आईडी पर किसी व्यक्ति की ई-मेल आईडी से धमकी भरा मेल मिला था। हालांकि बाद में पुलिस ने उस शक्स को पकड़ लिया था जिसे बाद में आरोप साबित न होने पर छोड़ दिया गया था। हाई अलर्ट पर रही पुलिस ने आज बरनाला रोड पर डेरा प्रेमियों की भीड़ को बढऩे नहीं दिया। जो लोग बैठेे हुए थे उनमें केवल महिलाएं ही मौजूद थीं। पुरूषों को डेरा प्रमुख के गुजरने वाले काफिले के आस-पास एकत्रित नही ंहोने दिया गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version