त्रिलोकपुर टेंपल ट्रस्ट की अनूठी पहल: मोबाइल भंडारा वैन और सेल्फी प्वाइंट की शुरुआत

नाहन : उत्तर भारत का प्रसिद्ध शक्तिपीठ त्रिलोकपुर मंदिर, जो विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, अब जल्द ही मोबाइल भंडारा वैन सेवा शुरू करने जा रहा है। इस सेवा के माध्यम से मंदिर ट्रस्ट खुद भी विभिन्न स्थानों पर भंडारा वितरित करेगा और इच्छुक श्रद्धालुओं को भी इस सेवा का लाभ मिलेगा।

इस पहल की जानकारी त्रिलोकपुर टेंपल ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी एवं एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान ने दी। उन्होंने बताया कि एक श्रद्धालु द्वारा मंदिर ट्रस्ट को एक विशेष रूप से मॉडिफाइड मोबाइल भंडारा वैन उपलब्ध करवाई जा रही है। इस वैन के माध्यम से मंदिर प्रबंधन न केवल त्रिलोकपुर मंदिर में, बल्कि नाहन मेडिकल कॉलेज सहित अन्य क्षेत्रों में भी समय-समय पर भंडारा आयोजित करेगा।

मोबाइल भंडारा वैन

एसडीएम नाहन ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति या श्रद्धालु किसी स्थान पर भंडारा देना चाहता है, तो वह भंडारे की धनराशि मंदिर ट्रस्ट में जमा करवा सकता है। इसके बाद ट्रस्ट द्वारा भंडारे की संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी और भोजन संबंधित स्थान पर पहुंचाया जाएगा।

श्रद्धालुओं के अनुभव को और भी यादगार बनाने के लिए त्रिलोकपुर मंदिर परिसर में सेल्फी प्वाइंट भी स्थापित किया गया है। श्रद्धालु अब मंदिर की पृष्ठभूमि में अपनी सेल्फी ले सकते हैं। आने वाले समय में यहां एक अत्याधुनिक प्रिंटर मशीन भी स्थापित की जाएगी, जिससे श्रद्धालु अपनी तस्वीर को प्रिंट करवाकर कम दामों पर स्मृति रूप में ले जा सकेंगे।

यह दोनों पहलें न केवल श्रद्धालुओं के अनुभव को समृद्ध करेंगी बल्कि मंदिर ट्रस्ट की सामाजिक भागीदारी को भी मजबूत करेंगी। यह मोबाइल भंडारा सेवा धार्मिक भावना के साथ-साथ सामाजिक कल्याण को भी बढ़ावा देने वाली साबित होगी

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।