त्रिलोकपुर मंदिर न्यास ने शुरू की मोबाइल भंडारा वैन, ₹17,500 में 250 लोगों के लिए भोजन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : त्रिलोकपुर मंदिर न्यास ने क्षेत्रवासियों के लिए एक नई और सराहनीय पहल की है। न्यास द्वारा मोबाइल भंडारा वैन की सुविधा का शुभारंभ किया गया, जो अब लोगों को घर-घर भोजन उपलब्ध कराने में मदद करेगी।

शुभारंभ के अवसर पर, मेडिकल कॉलेज नाहन में भर्ती मरीजों और तामीर कर्ताओं को भोजन वितरित किया गया। इस पहल के तहत अब कोई भी व्यक्ति या संस्था मात्र ₹17,500 में लगभग 200 से 250 लोगों का भोजन घर बैठे मंगवा सकती है।

त्रिलोकपुर मंदिर न्यास की यह सेवा न केवल धार्मिक आस्था और परंपरा का प्रतीक है, बल्कि मानव सेवा का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करती है। न्यास ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस पुनीत कार्य का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ और इसमें अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें।

मंदिर न्यास के पदाधिकारियों ने बताया कि यह वैन विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो किसी कारणवश भोजन घर तक नहीं मंगवा पा रहे हैं। इसके माध्यम से अब वृद्ध, अस्वस्थ और व्यस्त लोग भी आसानी से पोषक भोजन का लाभ ले सकेंगे।

इस पहल को क्षेत्रवासियों ने सराहा है और इसे समाज में एक प्रेरक कदम बताया जा रहा है। न्यास ने कहा कि भविष्य में इस सेवा को और बढ़ाया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर अधिक क्षेत्रों तक इसका विस्तार किया जाएगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।