ददाहू में धूमधाम से मनाई गई शनि जयंती, श्री रेणुका जी में सोमवती स्नान

श्री रेणुका जी: न्याय के देवता शनि महाराज की जयंती के अवसर पर सोमवार को ददाहू शनि मंदिरों में शनि जयंती मनाई गई। ददाहू तहसील कार्यालय के समीप शनि मंदिर में इस अवसर पर मंदिर कमेटी द्वारा हवन यज्ञ का आयोजन किया गया तथा श्रद्धालुओं द्वारा पूर्ण आहुति डाली गई। हवन यज्ञ के बाद विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मंदिर कमेटी प्रधान सुनील अग्रवाल, महेश अग्रवाल, राजेश ठाकुर, मनमोहन ठाकुर, बाबूराम तोमर इत्यादि मुख्य तौर मोजूद रहे।

renuka ji

वहीं तीर्थ श्री रेणुका जी झील में भी सोमवती अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इसी दिन सुहागिनों द्वारा वट सावित्री उपवास भी रखा गया। स्नान करने के बाद लोगों ने तीर्थ श्री रेणुका जी में सोमवार को आने वाली अमावस्या को क्षेत्र वासियों ने पवित्र श्री रेणुका जी झील में आस्था की डुबकी लगाई। वंही दान पुण्य कर भगवान परशुराम, श्री रेणुका जी के मंदिरों में माथा टेका। सोमवती अमावस्या का क्षेत्र में खास महत्व है। इस दिन स्नान, ध्यान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है।

dadahu mandir
Demo