दयाल प्यारी को सिरमौर ज़िला परिषद् अध्यक्ष चुना गया

Photo of author

By Hills Post

नाहन: नवनिर्वाचित ज़िला परिषद् सदस्यों ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में सर्वसम्मति से दयाल प्यारी को ज़िला परिषद् अध्यक्ष व जगीरी राम को उपाध्यक्ष चुना, जिन्हें उपायुक्त सिरमौर पदम सिंह चैहान ने ज़िला परिषद् अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के रूप में शपथ दिलवाई। इससे पूर्व उपायुक्त द्वारा नौहरा वार्ड से निर्वाचित शिव चन्द, संगड़ाह वार्ड से निर्वाचित सत्यादेवी, गवाली वार्ड से निर्वाचित रणजीत सिंह, कमरउ वार्ड से निर्वाचित बलबीर सिंह, भंगाणी वार्ड से निर्वाचित कमलजीत कौर, बद्रीपुर वार्ड से निर्वाचित जगीरी राम, माजरा वार्ड से निर्वाचित नासिर रावत, रामपुर भारापुर से निर्वाचित अंजना शर्मा, बनकला वार्ड से निर्वाचित उषा रानी, कालाअम्ब वार्ड से निर्वाचित रघुवीर सिंह ठाकुर, ददाहू वार्ड से निर्वाचित उमा रानी, बाग पशोग से निर्वाचित ललिता शर्मा, नारग वार्ड से निर्वाचित दयाल प्यारी, शिलांजी वार्ड से निर्वाचित रीना तथा दयोठी मझगांव से निर्वाचित दीपमाला को शपथ दिलवाई।

इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी नवनिर्वाचित ज़िला परिषद् सदस्यों से आग्रह किया कि वे सरकार द्वारा चलाई जा रही विकासात्मक योजनाओं का लाभ अपने क्षेत्र के जन-जन तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश का विकास सुनिश्चित तभी होगा जब हमारी ग्रामीण क्षेत्र की आर्थिकी और वहां की मूलभूत समस्याओं को दूर किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में जन प्रतिनिधि अपनी अहम् भूमिका निभा सकते हैं इसलिए सभी ज़िला परिषद् सदस्य अपने क्षेत्र के लिए अच्छी और बड़ी योजनाएं बनाकर लाएं ताकि इन योजनाओं का लाभ लम्बे समय तक लोगों को मिल सके।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।