ऊना: आतमा परियोजना के तहत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कृषक एवं पशु पालक महिलाओं के लिए नंगड़ा में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देेते हुए आतमा परियोजना निदेशक डॉ. रविंद्र सिंह जसरोटिया ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में 30 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में प्राकृतिक खेती, बीज गुणवत्ता चयन, मृदा व जल संरक्षण, हानिकारक व लाभकारी कीट की पहचान, पशुओं का प्रजनन, जानवरों की नस्लों की जानकारी, चारा और चारा प्रबंधन व स्वास्थ्य प्रबंधन बारे प्रशिक्षित किया गया। 

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version