नाहन: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुधियाना में 19 नवंबर से 20 नवंबर तक चली अंडर-19 छात्रा वर्ग की जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नहर-सवार की छात्राओं ने एकांकी में प्रथम स्थान हासिल किया। अब यह सभी विद्यार्थी 6 से 7 दिसंबर तक चलने वाले राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला कुल्लू में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे।
नहर-स्वार विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य अर्चना देवी ने बताया कि विद्यालय की 10 छात्राओं ने जिला स्तर पर एकांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया, एकांकी का मुख्य शीर्षक भ्रूण हत्या था । प्रधानाचार्य अर्चना देवी ने बताया कि यह विद्यालय परिवार के लिए बहुत गर्व का विषय है। उन्होंने इस दौरान समस्त अध्यापकों का आभार जताया और विद्यार्थियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी । प्रधानाचार्य ने कहा कि शारीरिक शिक्षक राजेंद्र कुमार और कला अध्यापक प्रवीण गर्ग का इस प्रतियोगिता में प्रथम आने पर बहुत बड़ा योगदान रहा है